Indian Railways,Irctc : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे बिहार, झारखंड और ओड़िसा आने जाने वाली कई ट्रेनों को किया रद्द ,देखे लिस्ट
बिहार, झारखंड ,ओड़िसा के यात्रियों को दिल्ली जाने मेंं होगी परेशानी
रेल समाचार
बिहार, झारखंड. ओड़िसा और असम से प्रयागराज होकर अन्य जगह जाने वाली करीब दो दर्जन ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। यही नही कई ट्रेनो के मार्ग परिवर्तन के साथ साथ कंट्रोल करने का भी निर्णय लिया गया है। इसको लेकर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबिक उत्तर मध्य रेल्वे के प्रयागराज रेल मंडल के अंतर्गत प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉंकिंग कार्य की वजह से रद्द रहेगी। इस कारण बिहार , झारखंड, ओड़िसा के प्रस्थान करने वाली ट्रेनों को रद्द रहेगी। इन ट्रेनों में हटिया – आनंदविहार टर्मिनल – हटिया (त्रि साप्ताहिक), भुवनेश्वर – आनंदविहार टर्मिनल – भुवनेश्वर (साप्ताहिक) एक्सप्रेस,राजेन्द्रनगर- अजमेर –राजेन्द्र एक्सप्रेस ,संतरागाछी –आनन्दबिहार एक्सप्रेस सहित कई ट्रेने शामिल है।
नियंत्रित कर चलायी जानी वाली ट्रेनें
परिचालन के दिनों मे कमी कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
रद्द की गई ट्रेनों के नाम
Comments are closed.