INNER WHEEL CLUB OF JAMSHEDPUR :हिंदुस्तानी संघ टुइलाड़ूंगरी गोलमुरी में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच का कैंप लगाया

307

जमशेदपुर।

इनर व्हील क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के द्वारा ब्रम्हानंद हॉस्पिटल की टीम के साथ हिंदुस्तानी संघ टुइलाड़ूंगरी गोलमुरी में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच का कैंप लगाया गया. इसमे महिलाओं एवं पुरुषों के ब्लड प्रेशर, शुगर, ऑक्सीजन लेवल की जांच के साथ महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता के साथ साथ मैमोग्राफी भी की गई जिससे यह पता चलता है कि अगर किसी को कैंसर है तो उसका इलाज जल्द से जल्द किया जा सके।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इनर व्हील की पी डी सी एवं डिस्ट्रीक्ट की हेल्थ और हाइजिन की डाइरेक्टर अरुणा तनेजा थी. विशिष्ट अतिथि हिंदुस्तानी संघ के अध्यक्ष श्री सुबोध श्रीवास्तव , सचिव श्री सतीश मिश्रा और पूर्व अध्यक्ष एवं JNAC की ब्रांड अम्बेसेडर डॉ. मंजु रानी सिंह थी । अध्यक्ष विनीता शाह ने सभी का पौधों से स्वागत किया और क्लब की गतिविधियों से अवगत कराया ।
ब्रम्हानंद की टीम में सुरभि, नंदिनी, प्रदीप शर्मा एवं दुर्गा अग्रवाल थे।एक्यूप्रेसर के डॉ. देवेंद्र सिंह ने छोटी छोटी तकलीफ को जैसे घुटना, दाँत कमर दर्द आदि का एक्यूप्रेशर से कैसे इलाज करके दूर किया जाय की जानकारी दी।
अहमदाबाद से डॉ. इशिता वखारिया ने सभी को स्वस्थ संबंधी विशेष जानकारी दी। वहां उपस्थित करीब 40 महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन भी दिए गये । हिंदुस्तानी संघ के सभी सदस्य इस कैंप को सफल बनाने में सहायक बने। इसमें करीब 52 लोगों की जाँच हुई जिसमें मेमोग्राफी 24 महिलाओ की गई।इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर आज उपस्थित सभी लोगों का दिल से आभार प्रकट करता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More