जमशेदपुर।
अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद, जमशेदपुर के द्वारा मेघावी छात्र/ छात्राओं को प्रोत्साहन देने की परंपरा है। इसी के तहत जुगसलाई निवासी डॉ लाल कुमार मिश्रा एवम ममता मिश्रा की सुपुत्री सुश्री अर्थिति मिश्रा को कोरोना नियम का पालन करते हुये उनके निवास स्थान में सम्मानित किया गया। सुश्री अर्थिति मिश्रा ने करीम सिटी कॉलेज से विज्ञान संकाय में सत्र 2018-2021 में कोल्हान विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर अपने कॉलेज, विश्वविद्यालय एवम परिवार का ना सिर्फ नाम रौशन किया है बल्कि अन्य छात्र/ छात्राओं के लिए प्रेरणा का भी सोत्र बनी है। शहर की जानी मानी शिक्षाविद एवम परिषद के महिला शाखा की संयोजिका डॉ त्रिपुरा झा ने सुश्री अर्थिति मिश्रा को सम्मान पत्र एवम शॉल ओढा कर सम्मानित किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। अर्थिति मिश्रा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षको एवम माता पिता को दिया है। इस अवसर पर परिषद के अध्य्क्ष डॉ रविंद्र चौधरी, महासचिव पंकज कुमार झा, सचिव कृष्णा कामत एवम मिश्रा परिवार के समस्त लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed.