जमशेदपुर।
जमशेदपुर के बागबेड़ा पुलिस ने गांधीनगर दांगी समाज के सामने एक किराना दुकान में हुए चोरी के मामले का उदभेदन कर दिया है।इस मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से रिफाइंड तेल, डालडा और बड़ा exide battery बरामद किया गया है।
इस सबंध मे बताया जाता हैं कि बीते 25 फरवरी को गायत्री देवी पति सुरेंद्र प्रसाद पता बागबेड़ा गांधीनगर दांगी समाज के सामने थाना बागबेड़ा, जमशेदपुर के लिखित आवेदन के आधार पर 25/02/2022 के रात्रि करीब 2:00 बजे उनके किराना की दुकान से 10 पेटी रिफाइंड तेल एक पेटी डालडा एक पेटी साबुन एक बड़ा बैटरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। इसको लेकर बागबेड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना कांड संख्या 31/2022, दिनांक-25/02/2022, धारा-379/ 461 भा. द. वि. दर्ज किया गया उक्त कांड में स्थानों पर छापेमारी कर कांड में संलिप्त अभियुक्त मुकेश कुमार दांगी उर्फ बॉडीगार्ड को आज दिनांक-27.02.22 को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर कांड में चोरी गया, सामान रिफाइंड तेल, डालडा और बड़ा exide battery बरामद किया गया एवं अप्राथमिकी अभियुक्त मुकेश कुमार दांगी को न्यायिक हिरासत भेजा गया है |
Comments are closed.