Tata Steel Vintage & Classic Car & Bike Rally :जब विंटेज कारों का काफिला सड़कों से गुजरा तो ठहर गईं राहगीरों की नजरें Video

363

जमशेदपुर।

जमशेदपुर में टाटा स्टील की ओर से विंटेज एंड क्लासिक कार एवं बाइक रैली का आयोजन रव‍िवार को कि‍या गया।इस रैली को बिष्टुपुर के गोपाल मैदान से टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने हरी झंडी दिखाकर विंटेज एंड क्लासिक कार एवं बाइक रैली को रवाना किया। रैली में 30 से अधिक विलुप्त होती कार एवं बाइक शामिल हुई। इसमें 1928 से लेकर 1975 तक की गाड़ियों को प्रदर्शित किया गया। इन गाड़ियों का इतिहास जानने के लिए काफी संख्या में लोग गोपाल मैदान में पहुंचे थे। इस रैली का हिस्सा टाटा ग्रुप की पहली मर्सिडीज कार भी बनी जो टाटा स्टील के अधिकारियों एवं लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र थी।

रैली गोपाल मैदान से रवाना होकर पूरे रूट को तय करके यूनाइटेड क्लब परिसर में पहुंची। यहां पर पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम यूनाइटेड क्लब में ही हुआ। चाईबासा के गुरमुख सिंह खोखर की फोल्डिंग वेलबाइक को रौनक सिंह खोखर ने बेहतरीन रोड रनिंग के लिए फस्ट रनर अप प्राइज दिया गया। गुरमुख सिंह खोखर की आस्टिन सेभन कार को बेहतरीन रोड रनिंग के लिए फस्ट रनर अप ट्राफी दी गई। गुरमुख सिंह खोखर की आस्टिन कार को सबसे लंबी दूरी से चलकर भाग लेने के लिए ट्राफी दी गई। गुरमुख सिंह खोखर को इस “टाटा स्टील विंटेज एंड क्लासिक कार व बाईक रैली” के ओवरआल चैंपियन की ट्राफी टाटा स्टील के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर जेजे ईरानी व वर्तमान वाइस प्रेसीडेंट चाणक्य चौधरी प्रदान की। गुरमुख सिंह खोखर ने इस रैली में कुल चार ट्राफियां हासिल की है।

 

The list of winners in few key categories is shared below:

Category Winner Model Year Owner
BEST CAR BETWEEN 1920-29 Mercedes-Benz Nürburg RJJ1 1928 Tata Motors
BEST CAR BETWEEN 1930-39 Chevrolet Confederate 1932 Col. Arup Basu
BEST CAR BETWEEN 1940-49 Austin Princess Princess A-135 Tata Steel
BEST CAR BETWEEN 1950-1975 Mercedes 190 1964 Sanjay Sabherwal
BEST BIKE/SCOOTER BETWEEN 1940-1975 Re Fantabulous 1962 Anand Sharma
BEST ROAD RUNNING BY A CAR Mercedes 190 1964 Sanjay Sabherwal
LONGEST DISTANCE TRAVELLED Austin Austin 7 1933 Gurmukh S Khokhar
LONGEST DISTANCE TRANSPORTED Ambassador MK 2 1964 Gajendra Singh
BEST PERIOD COSTUME Chevrolet Confederate 1932 Col. Arup Basu
OVERALL CHAMPION Austin Austin 7 1933 Gurmukh S

Khokhar

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More