जामताड़ा:
गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा एसपी दीपक कुमार सिन्हा के निर्देश पर जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कुरुवा गांव में छापेमारी कर एक शातिर साइबर अपराधी हाशिम अंसारी को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका एक अन्य सहयोगी कासिम अंसारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। दोनों अपराधियों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना में आईटी एक्ट एवं आईपीसी की विभिन्न धाराओं में कांड संख्या 12/22 दर्ज किया गया है। वही गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम, कार्ड पासबुक, पैन कार्ड की बरामदगी हुई है। रविवार की सुबह गिरफ्तार अपराधी का मेडिकल जांच करवाया गया और कागजी प्रक्रिया पूरी कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि गिरफ्तारी के समय चार मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड, 1-1 पासबुक और पैन कार्ड जप्त किया गया है।
Comments are closed.