जामताड़ा।
यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए गई जामताड़ा की बेटी लीजा भारती रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से वहां फंस गई है।
लीजा भारती यूक्रेन के लबीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के पढ़ाई के लिए पिछले साल ही गई है। लेकिन बीते एक सप्ताह से वहां चल रहे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की वजह से अन्य छात्र छात्राओं के साथ लीजा भी वहां फंस गई है। लीजा जामताड़ा के राजबाड़ी के शाखा बस्ती मोहल्ले की रहने वाली है। उसके पिता विष्णु महतो ने बताया कि बड़ी अरमान लेकर बेटी को यूक्रेन पढ़ाई के लिए भेजा था। लेकिन वहां युद्ध के माहौल में हमारी बच्ची फंस गई है और वहां से वीडियो कॉल के माध्यम से वापस भारत आने की गुहार लगा रही है। विष्णु महतो ने बताया कि पिछले वर्ष ही लीजा भारती को मेडिकल की पढ़ाई के लिए लबीव मेडिकल यूनिवर्सिटी यूक्रेन में दाखिला कराया था। रूस और यूक्रेन के युद्ध में फंसी लीजा भारती को वापस भारत लाने के लिए परिवार के लोगों ने सीएम हेमंत सोरेन से मदद की गुहार लगाई है।
बता दें कि भारतीय एम्बेसी द्वारा एडवाइजरी 26 फरवरी को जारी हुआ है जिसमें जो जहां है वहीं रहे। दो दिनों से एडवाइजरी जारी नही हुआ है और अब इंडियन मेस भी बंद हो गया है। एंबेसी से भी सही ढंग से संपर्क नही हो पा रहा है। लीजा की मां पूर्णिमा यादव, भाई नितेश कुमार काफी परेशान है। पिता विष्णु महतो ने बताया कि भारतीय मूल के लगभग 16 हजार छात्र यूक्रेन के विभिन्न संस्थान में फंसे हैं। कई जगह लाइट, इंटरनेट, मार्केट आदि सुविधाएं बंद हो गई है।
Comments are closed.