Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे जमशेदपुर के लोगों के लिए हेल्पलाइन जारी, इस नंबर पर कर सकते हैं बात

471

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के हालात में झारखंड (Jharkhand)  के जमशेदपुर (Jamshedpur) के कई निवासी फंसे हुए हैं. इन लोगों की मदद के के लिए स्थानीय जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन के अनुसार यूक्रेन में फंसे हुए लोगों की जानकारी इकट्ठा करने लिए संबंधित व्यक्ति से जुड़ी सूचना उनके परिजन जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 8987510050, 06572440111, 06572221717 पर उपलब्ध करा सकते हैं. जिला प्रशासन हर संभव मदद के लिए तत्पर है.

निम्नांकित जानकारी उपलब्ध करायें

1. फंसे हुए व्यक्ति का नाम-

2. पिता-पति का नाम-

3. स्थानीय पता-

4. स्थानीय अभिभावक का मोबाइल नंबर-

5. यूक्रेन में जहां फंसे हैं उस स्थान का नाम-

6. यूक्रेन का मोबाइल नंबर-

 

https://twitter.com/DCEastSinghbhum/status/1497170173991682054?s=20&t=fsMt7dF5_wM-6rjse6zqIw

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More