Bhojpuriya Cricket League 2022: भारत मे क्रिकेट भी एक पर्व की तरह है लोगो मे भी आस्था दिखने लगी है :- कुणाल षाडंगी

382

जमशेदपुर।

भोजपुरिया क्रिकेट लीग सीजन -3 का हुआ आगाज, cwc मैदान गोलमुरी में चल रहे मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ,पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार,जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह,समाजसेवी रत्नेश तिवारी ने संयुक्त रूप से मैच का शुभारंभ किया, उक्त अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच विचार रखते हुए कहा कि भारत मे क्रिकेट भी एक तरह पर्व की तरह हो गया है लोग इस क्रिकेट पर अपना कार्य बंद कर के मैच का आनन्द लेते है और टीम हारती है तो अफसोस करते है और जीतती है सेलिब्रेट करते है खुशियां मनाते है, और ऐसे आयोजन लगातार तीन वर्षों से भोजपुरिया क्रिकेट लीग के नाम से आयोजन कराना अपने आप मे उपलब्धि है, सभी टीमो को बधाई और शुभकामनाये देते हुए टीम भावना से खेलने और अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह दे मैच का आनन्द लिया।
टूर्नामेंट सफल कराने में मुख्य रूप से अप्पू तिवारी,जय प्रकाश सिंह,आशुतोष कुमार सिंह,चितरंजन सिंह,ऋषव सिंह,सौरभ कुमार,आदित्य कुमार,अजय बेहरा,आनंद पाठक,रौशन कुमार सिंह,राजू सिंह,नितेश साही,रघुबीर सिंह,हैप्पी सिंह, अकरम अली,बंटी सिंह, समेत अनु मौजूद रहे ।
टूर्नामेंट में कुल 5 मैच हुआ जिसमें टोटल 10 टीमो के बीच फैसला हुआ जिसमें पहला मैच अंजिक्या 11और सिटी सपॉर्ट्स के बीच मैच हुआ जिसमें सिटी स्पोट्स ने जीत दर्ज किया दूसरा मैच बीएमसी गदरा और झारखण्ड 11 के बीच मैच हुआ जिसमें झारखण्ड 11 ने मैच में जीत का स्वाद चखा तीसरा मैच स्कॉर्पियन 11 और जे स्टार के बीच जोरदार मुकाबला हुआ जिसमें जे स्टार ने 3 रन से मैच जीता केबुल 11और लुआबासा के बीच खेला गया जिसमें लुआबासा 11 ने मैच जीता आखिरी मैच मिस्टु 11 और लिवर पुल के बीच खेला गया जिसमे मिस्टू 11 ने लिवर पुल को हराकर मैच जीत लिया इस तरह 5 टीमें अगले राउंड में प्रवेश कर गई और 5 टीमें बाहर हुई,

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More