Jamshedpur News :टाटा पिग्मेंट से खासमहल गोलपहाड़ी सड़क निर्माण हेतु आजसू ने सौपा पथ निर्माण को ज्ञापन
जमशेदपुर।
गुरुवार को आजसू जिला समिति पूर्वी सिंहभूम ने पथ निर्माण कार्यपालक अभियंता को टाटा पिग्मेंट से खासमहल गोलपहाड़ी सड़क निर्माण के लिये ज्ञापन सौंपा , सक्षम पदधिकारी ने चाईबासा बस स्टैंड से निर्माण शुरू जल्द कराने की बात कही,लेकिन इसके पहले की सड़कों को रेलवे की अधीन बता पल्ला झाड़ने का प्रयास किया, उक्त अवसर पर जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने कहा कि रेलवे ने आपको अनापत्ति प्रमाण पत्र दे चुका है लेकिन आपलोग कभी रेलवे तो कभी झारखण्ड सरकार की बात कह जनता को दिग्भर्मित करने का कार्य कर रहे है जिसका खमियाजा आम जनता भुगत रही है,तिवारी ने कहा कि 10 दिनों में सड़क मरम्मती नही हुआ तो चरण बद्ध आंदोलन शुरू होगा,जिसका पहला चरण कार्यालय का घेराव करेंगे ।
कार्यपालक अधिकारी साहू जी ने आश्वस्त किया है उक्त समय से पूर्व कार्य शुरू कर दिया जायेगा,
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष विमल मौर्या,चन्द्रेश्वर पांडेय,कमलेश दुबे,सचिव धनेश कर्मकार,देवाशीष चौधरी,अभय सिंह,तनवीर आलम राजू ,दिनेश जयसवाल,उमा शंकर सिंह,प्रवीण प्रसाद,लक्ष्मण बगति, मनोज मुखी,पिंटू जयसवाल,दीपू तिवारी,राजेश दास,शंकर करुआ,मोहित कुमार, अमित मदने समेत अन्य लोग मौजूद रहे…!!
Comments are closed.