Jamtara News:विद्युत शक्ति उपकेंद्र जामताड़ा में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप का विधायक डॉ इरफान ने किया उद्घाटन
जामताड़ा।
जामताड़ा वासियों को अब ट्रांसफार्मर खराब होने पर ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। और ना हीं दुमका पर आश्रित होना पड़ेगा। जामताड़ा विद्युत शक्ति उपकेंद्र में टीआरडब्ल्यू यानी ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप का बुधवार से शुभारंभ हो गया। स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी, अधीक्षण अभियंता गोपाल चंद्र शीट ने इस वर्कशॉप का विधिवत उद्घाटन किया और जनता को सुपुर्द किया। बता दें कि इससे पहले जब ट्रांसफार्मर खराब होता था तो उसे बदलने के लिए दुमका पर आश्रित होना पड़ता था। लेकिन अब यहां के लोगों को इससे निजात मिल गया है। अगर अचानक कहीं का ट्रांसफार्मर खराब होता है और तत्काल ट्रांसफार्मर की आवश्यकता होती है तो जामताड़ा टीआरडब्ल्यू से ही ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो जाएगा।
साथ हीं जले और खराब ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग अब जामताड़ा में ही होगी। जिससे लोगों को परेशानी और आर्थिक बोझ से निजात मिलेगा। मौके पर विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि उनके पिता पूर्व सांसद गोड्डा सह पूर्व विधायक जामताड़ा फुरकान अंसारी का सपना था कि जामताड़ा में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग का काम शुरू हो। उन्होंने सरकार से लड़कर ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप का जामताड़ा में स्थापना करवाया। उन्होंने दावा किया है कि जामताड़ा तेजी से विकास के राह पर चल पड़ा है और यह गति अब निर्बाध रहेगी। कहा कि जब हमारी जनता बिजली का बिल भुगतान करती है तो बिजली के लिए क्यों तरसेगी। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विधायक के प्रयास से टीआरडब्ल्यू बना है। अब लोगों को ट्रांसफार्मर के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। मौके पर एसडीओ विशाल शंकर सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.