Singhbhum Chamber of Commerce and Industries केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिख पूर्व की भांति वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायत देने की मांग की
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिख पूर्व की भांति वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायत देने की मांग की।
जमशेदपुर।
झारखंड के जमशेदपुर की व्यावासायिक संगठन सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को पत्र लिख एवं ट्वीट कर पूर्व की भांति वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायत देने की मांग की है।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका के बताया की कोविड के कारण पिछले दो वर्ष से रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियाते बंद है। उन्होंने कहा की अब स्तिथि सामान्य हो गई है सरकार को पुनः पूर्व की भांति वरिष्ठ नागरिकों को रियायत देनी चाईए। उन्होंने आम जनता के हित में जल्द वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियाते उपलब्ध होना समय की मांग बताया।
इस पत्र प्रतिलिपि प्रधानमंत्री कार्यालय को भी प्रेषित की जा चुकी है।
@RailMinIndia @PMOIndia Since the past two years of Covid, there has been no concession for the senior citizens in the Railways. We request you to allow the concession and bring it back in place as it was prior to Covid.
— Vijay Anand Moonka (@AnandMoonka) February 20, 2022
Comments are closed.