Jharkhand Language Dispute : भोजपुरिया अपमान बर्दास्त नही, उग्र आंदोलन की बिगुल फुका विश्व भोजपुरी विकास परिषद

193

jamshedpur

रविवार को विश्व भोजपुरी विकास परिषद की बैठक मुन्ना चौबे जी के आवासीय कार्यालय पर बैठक हुई,बैठक में परिषद के अध्यक्ष श्री निवास तिवारी ने कहा कि वर्तमान सरकार भोजपुरी के साथ उदासीन रवैया अपना रही है जिस वजह से भाषाई विवाद और गहराता जा रहा है अब लड़ाई हिसंक होगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार और जिला प्रशासन को लेनी होगी, आज के बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में सरकार के द्वारा जिन भाषाओं को क्षेत्रीय भाषा मे शामिल किया है उसकी पढ़ाई कहा हो रही है,
उक्त बैठक में परिषद के महासचिव मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया की जनप्रतिनिधियो से इस गम्भीर विषय पर अपनी राय रखनी चाहिए,अन्यथा उनको भी अब विरोध का सामना करना होगा,लोगो को जागरूक करना होगा और इस कार्य मे अनिरुद्ध कुमार गिरी को युवा इकाई की कमान दे उन्हें इस आंदोलन को जागरूकता अभियान की कमान दे दी गई,सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार के लिये हर्ष यादव,और अमित यादव को जिम्मेदारिया दी गई,और सरकार के चिर निंद्रा से जगाने के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन का बिगुल फूकेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से मुन्ना चौबे,सुनील सहाय,प्रमोद पाठक,अजय चौबे,राजेश चौबे,पवन ओझा, अभिषेक ओझा,अरुण शुक्ला,गौरव कुशवाहा,प्रकाश मिश्रा,उपेंद्र पांडेय,विजय तिवारी,अमित यादव,हर्ष यादव,अनिरुद्ध गिरी समेत अन्य मौजूद रहे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More