Jamshedpur News :आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से गदरा में 6 चयनित मोतियाबिंद रोगियों ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया गया
आनंद मार्ग ने ग्रामीणों के बीच लगभग एक सौ से भी ज्यादा फलदार पौधों का वितरण किया
जमशेदपुर
आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से गदरा में मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 35 से भी ज्यादा लोगों के आंखों का जांच हुआ और ग्रामीणों के बीच एवं उन ग्रामीणों के बीच लगभग एक सौ से भी ज्यादा फलदार पौधों का वितरण किया गया जिसमें कटहल ,जामुन, आंवला, अमरूद ,काजू तथा अंतर के पौधे भी
6 चयनित मोतियाबिंद रोगियों का पूर्णिमा नेत्रालय में ऑपरेशन निशुल्क कर लेंस लगाया गया
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में देवराज सिंह, अमित महतो ,कार्तिक महतो, लक्ष्मण प्रसाद ,सीताराम देव, झूरी देव एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा
Comments are closed.