Indain railwey irctc:यात्रीगण ध्यान दें 18 फरवरी से 26 फरवरी तक दक्षिण बिहार एक्सप्रेस राजेंद्र नगर टर्मिनल से देरी से प्रस्थान करेगी
रेल समाचार। दक्षिण पूर्व मध्य रेल के बिलासपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर पटना, राजेंद्रनगर टर्मिनल और दानापुर से खुलने/पहुंचने वाली 03 ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है । इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है अधिसूचना के मुताबिक18 फरवरी से 26 फरवरी तक गाड़ी संख्या (13288) राजेंद्र नगर टर्मिनल – दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस राजेन्द्र नगर टर्मिनल से रात्री डेढ बजे रात को खुलेगी।जबकि इस ट्रेन का राजेंद्र नगर टर्मिनल से प्रस्थान करने का समय रात के 8:30 बजे है।
वही 19 फरवरी 22 फरवरी और 26 फरवरी को गाङी संख्या (17007) सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस भी सिकंदराबाद से रात्रि 1:30 बजे प्रस्थान करेगी।
रद्द की गई ट्रेन
25 फरवरी को गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस बिलासपुर से रद्द रहेगी। वहीं 27 फरवरी को गाड़ी संख्या 22844 पटना बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटना से रद्द रहेगी।
Comments are closed.