Jamshedpur News :परमात्मा अर्पण परिवार को शक्ति प्रदान करें : काले
बेटी की शादी में अर्पण ने की राशन सेवा
jamshedpur
सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था अर्पण ने मंगलवार को पुनः एक बार फिर एक अति जरूरतमंद परिवार में बेटी की शादी हेतु सहयोग स्वरुप राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई.
इस मौके पर संस्था के मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि अर्पण परिवार सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय युवाओं का समूह है इस समूह के प्रत्येक सदस्यों के सहयोग से ही सेवा कार्य किए जा रहे हैं परमात्मा अर्पण परिवार को शक्ति प्रदान करें ताकि वें निरंतर समाज हित में कार्य करें।
इस नेक कार्य को सफल बनाने में संस्था के जूगुन पांडे, महेश मिश्रा,बिभाष मजुमदार, प्रिंस सिंह, घनश्याम भिरभरिया, मनीष चौबे, मनोज मुखी,सुदेश मुखी, मनीष प्रसाद, अनूज मिश्रा एवं अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही।
Comments are closed.