Indian Railways Irctc : यात्रीगण ध्यान दें बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान के यात्रियों की सुविधा के लिए जारी रहेगी रेलवे की यह सेवा

उत्तर बिहार के यात्रियों की सुविधा के लिए जामताड़ा स्टेशन में जारी रहेगी रेलवे की यह सेवा

250

जामताड़ा।
दुमका सांसद सुनील सोरेन ने बताया कि ट्रायल अवधि के बाद भी अब जामताड़ा में हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का ठहराव जारी रहेगा।इस निमित सांसद श्री सोरेन ने ट्रेन की समय सारणी के संदर्भ में भी जानकारी दी। बताया कि 15027/15028 हटिया-गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस का जामताड़ा स्टेशन पर ठहराव को जारी रखा जाना है।

15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस जामताड़ा स्टेशन 00:04 बजे पहुंचेगी और 00:06 बजे रवाना होगी । जबकि 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 23:55 बजे जामताड़ा स्टेशन पहुंचेगी और 23:57 बजे जामताड़ा स्टेशन से रवाना होगी। सांसद ने बताया कि जामताड़ा में और कई ट्रेनों के ठहराव एवं जामताड़ा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के लिए वे लगातार सक्रिय हैं। आने वाले कुछ समय में इसके सकारात्मक परिणाम जनता के सामने आएंगे।सांसद ने कहा कि आम जनता के हित में वे चौबीसों घण्टे जनता के बीच हैं। बता दें कि मौर्य एक्सप्रेस के ठहराव जारी रहने से उत्तर बिहार के बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपड़ा, सीवान आदि जगहों के यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More