Singhbhum Chamber of Commerce & Industry : व्यवसायियों ने काला बिल्ला लगाकर लूट की घटना पर विरोध जताया
जमशेदपुर।
सोमवार को झारखंड के जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित केनरा बैंक के गेट के सामने हुए लुट के मामले के विरोध में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के बैनर तले शहर के प्रमूख व्यावसायियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रर्दशन किया। शहर के बिष्टुपुर स्थित मेसर्स छगनलाल दयालजी एंड संस के दुकान के पास यह कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस प्रदर्शन मे शामिल व्यावासियों ने एक स्वर में कहा कि जमशेदपुर में लूटपाट की घटनायें बढ़ रही है और प्रशासन इसे रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है।
चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बैठक में लगातार गिरती विधि व्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि प्रशासन को किसी भी हालात में अपराधियों को पकड़ते हुये लूट की रकम की बरामदगी करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की वारदातों से व्यवसायियों का मनोबल गिर रहा है और वे प्रदर्षन को बाध्य हो रहे हैं। शहर में अपराधी बेखौफ होकर के अपराध कर रहे हैं तथा इससे आने वाले समय में व्यापार और उद्योग में गिरावट होगी और सरकार के राजस्व में भी फर्क पड़ेगा। व्यापारी, उद्योगपति जीएसटी, आयकर, पीएफ, ईएसआई जमा करते हैं एवं राज्य के विकास में सर्वांगीण भूमिका निभाते हैं परंतु व्यापारियों को जो भयमुक्त वातावरण व्यापार करने के लिये चाहिए अब वो उपलब्ध नहीं हो रहा है। यदि इस वारदात में शामिल अपराधी और लूट की रकम की बरामदगी अगले 72 घंटे के अंदर नहीं होती है तो उग्र आंदोलन करने को व्यवसायी वर्ग बाध्य होगा।
इस अवसर पर चैम्बर के उपाध्यक्ष नितेश धूत, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, पीयूष चौधरी, सांवरमल शर्मा, भरत मकानी, कोषाध्यक्ष किषोर गोलछा, पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, गौतमचन्द्र गोलछा, ए.के. श्रीवास्तव, निर्मल काबरा, सुरेश सोंथालिया, अशोक भालोटिया, निवर्तमान महासचिव भरत वसानी, जमशेदपुर ज्वलेर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन अडेसरा, महासचिव कमल सिंहानिया, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष पवन नरेडी, सचिव सत्यनारायण अग्रवाल, एसिया के अध्यक्ष संतोष खेतान, महासचिव दशरथ उपाध्याय, उपाध्यक्ष संतोख सिंह, थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष स्वरूप गोलछा, सीए सोसायटी के कमल चौधरी, रमाकांत गुप्ता, एडवोकेट राजीव अग्रवाल, व्यवसायी बिनोद शर्मा, रामू देबुका, ओमप्रकाश मूनका, अभिेषेक अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल, मुकेश मित्तल, इन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा, आकाश मोदी, नवीन श्रीवास्तव, आनंद चौधरी, पंकज छावछरिया, प्रदीप गुप्ता, मोहित साह, आकाश मोदी, सनी संघी, अशोक गोयल, चन्द्रकांत जटाकिया, दीनदयाल अग्रवाल, लिपु शर्मा, कमल मकाती, मनीष जैन, राहुल चौधरी, समीन मकानी, शांतनु घोष, सौरभ संघी, शंभू प्रसाद, सुनील सोंथालिया, दीपक अडेसरा, जसबीर सिंह, अरूण गुप्ता, अनीस खरीवाल, संजय मालू, अनिल अग्रवाल, रूपेश राणपारा, अश्विन अडेसरा, मनीष अडेसरा, पीयूष अडेसरा, अनिल अग्रवाल, रिंपु सिंह, प्रेम गढ़वाल, राजेश अग्रवाल, सुरेश देबुका, बंटी अग्रवाल, हितेष अडेसरा, बजरंगलाल अग्रवाल, के अलावा बैठक में काफी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।
Comments are closed.