जमशेदपुर। सोमवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा पुलवामा आतंकी हमले (14 फरवरी) की तीसरी बरसी पर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। साथ ही 2 मिनट का मौन रख कर वीर शहीद जवानो को याद करते हुए को नमन आँखों से दीप जलाये गए। साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ स्थित महालक्ष्मी दादी मंदिर में शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने बारी-बारी से शहीद सभी वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि दी एवं नमन किया। सबने कहा कि देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। आप सबका बलिदान समाज पर ऋण है। गायक सोनू शर्मा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस दौरान वायुसेना के सार्जेंट एस शेखर, सुनील कुमार, राजीव कुमार एवं सुनील कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। इनलोगों ने वायुसेना में दी गयी अपनी सेवाओं से संबंधित अपने अनुभव भी साझा किये। कार्यकम का संचालन शाखा सचिव कविता अग्रवाल ने किया। राष्ट्रगान एवं भारत माता की जय के उदघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। गौरतलब है कि आज के ही दिन 2019 में आतंकियों ने पुलवामा में सैनिकों की बस पर आतंकी हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मौके पर कविता अग्रवाल, रुचि बंसल, उषा चोधरी, मुस्कान अग्रवाल, आशा अग्रवाल, अनीता अग्रवाल,नेहा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, राजकुमार चंदुका, सुरेश कावंटिया, अरुण गुप्ता, पंकज छावछारिया, सांवरमल अग्रवाल समेत 60 राहगीरों ने भी भाग लिया।
Comments are closed.