जामताड़ा।
पुलिस प्रशासन की ओर से जामताड़ा जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकाला गया।एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज की अगुवाई में माइकिंग की गई। माइकिंग कर लोगों को गलत सूचना, गलत अफवाह नही फैलाने की अपील की। साथिया भी सूचना दिया गया के गलत अफवाह व भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान करमाटांड़ एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश असामाजिक तत्वों द्वारा की गई थी। जिसे समय रहते पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से नियंत्रित कर लिया गया। इन घटनाओं का समाज पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े और लोग असामाजिक तत्वों के बहकावे में ना आए, इस उद्देश्य पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। मुख्यालय में आयोजित इस अभियान के पीछे मकसद दिया था कि जिला मुख्यालय में सभी प्रखंडों से लोगों का आना जाना होता है और यह मैसेज त्वरित गति से ग्रामीण क्षेत्रों तक भी पहुंचेगा और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के नापाक मंसूबे को खत्म किया जा सकेगा। मौके पर जिला मुख्यालय के पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे।
Comments are closed.