जामताड़ा।
जामताड़ा के साइबर पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी कर साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे डाल रही है। इसी कड़ी में साइबर पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बरादहा गांव में छापेमारी कर 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान दो अपराधी भागने में सफल रहे। पुलिस ने इनके पास से 7 मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड बरामद किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में अशरफ अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, शाहबाज अंसारी और सुल्तान अंसारी को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान फरार दो साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है और उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार अपराधियों पर साइबर थाना कांड संख्या 7/22 आईटी एक्ट के तहत दर्ज कर आरोपियों को कोविड जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया है।
Comments are closed.