Jamshedpur News :भाषाई विवाद पर सांसद कार्यालय पहुचे विश्व भोजपुरी विकास परिषद

राज्य के सभी जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद कर भोजपुरी के समर्थन में खड़े है या विरोध में जानने का कार्य करेगा सभी भोजपुरी संस्था के प्रतिनिधि - कवलेश्वर पांडेय

185

भोजपुरी की उपेक्षा बर्दास्त नइखे होखेवाला लड़ाई आर या पार होइ – अरविंद विद्रोही
भाषाई विवाद में राज्य को अशान्त करने की कुंठित मानसिकता उजागर हुआ भोजपुरिया समाज पीछे नही हटेगा -मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव
विभाजनकारी नीतियों के तरह कार्य कर रही हेमन्त सरकार भोजपुरी मगही अंगिका और मैथली को कम आंकने की भूल ना करे -डीडी त्रिपाठी

जमशेदपुर।

रविबार को विश्व भोजपुरी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के नेतृत्व में शहर के सभी भोजपुरी मंच के प्रतिनिधि जमशेदपुर सांसद श्री विद्युतवरन महतो के कार्यालय में मुलाकात कर वर्तमान हालात पर चर्चा की और भोजपुरी मगही अंगिका पर उठ रहे विरोध के स्वर पर आपत्ति दर्ज कराई,उक्त अवसर पर सांसद श्री विद्युतवरण महतो ने सफाई देते हुए कहा कि जमशेदपुर की जनता मेरे लिये सर्वोपरि है और यहां के हर वर्ग हर भाषा हर मजहब के लोगो का प्यार मुझे मिलता रहा है और सब के बीच आपसी भाईचारे बना रहे यही मेरी इच्छा है पिछले दिनों छपी खबर का मैं पूरी तरह से खंडन करता हूं, और भोजपुरी के मिठास को मैं भी ग्रहण करने का प्रयास करता हूं,लेकिन वर्तमान सरकार राज्य में विकास कार्य करने के बजाए भाषाई विवाद पैदा कर लोगो के बीच बिभेद पैदा कर इस राज्य को अशांत करने का प्रयास कर रही है जिसका मैं पुरजोर विरोध करता हूं भारतीय जनता पार्टी सभी भाषा का सम्मान करती है और मैं उसका एक सिपाही होने के नाते मैं भी सम्मान करता हूं
उक्त अवसर पर विश्व भोजपुरी विकास परिषद के प्रतिनिधिमण्डलो ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भोजपुरी,मगही,अंगिका,मैथली भाषा को उचित स्थान दिलाने का आग्रह किया साथ ही इस भाषाई विवाद में बाहरी भाषा के विरोध करना है तो सर्वप्रथम अंग्रेजी की मुखालफत करनी चाहिए लेकिन राज्य के कुछ चुनिंदे नेताओ ने बाहरी भीतरी बिहारी गैर बिहारी के संज्ञा दे राज्य को अशांत करने की फिराक में लगे रहते है,वैसे नेताओ के खिलाफ और भोजपुरिया के समर्थन में साथ खड़े होने की अपील किये जिसे सांसद ने सहर्ष स्वीकार करते हुए भोजपूरी मगही मैथली और अंगिका के साथ कदम से कदम मिला कर चलने की स्वीकृति प्रदान किये ।
प्रतिनिधिमंडल में श्रीनिवास तिवारी,मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव,मुन्ना चौबे,सुनील सहाय,प्रमोद पाठक,डीडी त्रिपाठी,वीरेंद्र सिंह,अरविंद विद्रोही,नवल किशोर चौबे,कौलेश्वर पांडेय,बलबीर मण्डल,अमर सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More