Jamshedpur Sparsh Leprosy Awareness Campaign-2022 : पखवाड़े का रंगारंग कार्यक्रम से समापन किया गया
▪️कुष्ठ रोगी का जल्द पहचान कर इलाज शुरू करने से दिव्यांगता से बचाया जा सकता है- डॉ राजीव महतो, जिला कुष्ठ परामर्शी
जमशेदपुर।
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 30 जनवरी 2022 से 13 फरवरी 2022 तक चलने वाले स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाड़े का पोटका प्रखंड के बालीडीह गाँव में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर समापन किया गया। इस कुष्ठ पखवाड़े के दौरान पूरे जिला में सभी सहियाओं के द्वारा ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव नहीं करने तथा उन्हें भी मुख्यधारा में लाने का शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो तथा बैंक आँफ इंडिया के एफ0आई ठाकुर प्रसाद के द्वारा किया गया।जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने बताया कि कुष्ठ रोगियों से भी समान्य रोगी जैसा व्यवहार करने तथा नियमित रूप से एमडीटी दवा का सेवन करने से यह बिल्कुल ठीक हो सकता है। डॉ0 राजीव ने मौके पर उपस्थित लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुष्ठ रोग छुने से नहीं फैलता है और न यह पिछले जन्म का पाप से कोई संबंध है। इसका ईलाज सभी सरकारी स्वास्थ केन्द्रों में निशुल्क है तथा दवा एवं परामर्श भी निशुल्क उपलब्ध हैं ।उन्होंने बताया की कुष्ठ रोग का जल्द इलाज कराने से दिव्यांगता से बचाया जा सकता है । डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती ने सेल्फ केयर के महत्व की जानकारी भी दी गई । कुष्ठ रोगियों को गर्म चीजों को हाथों से न पकड़ने तथा ठण्डे मे आग सेकने मे सावधानी बरतने को बोला गया।उनके द्वारा रिकन्सट्रक्टिभ सर्जरी के बारे में बताया गया। इस सर्जरी के द्वारा कुष्ठ रोगियों के हाथ, पैर तथा आँखों की दिव्यांगता को दूर किया जाता है। उसके बाद महिलाओं एवं बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों को शपथ दिलाई गई।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान, सहिया पुष्पा जी तथा बालीडीह के सभी ग्राम-वासियो का अहम योगदान रहा।
Comments are closed.