भाजमो जिला मंत्री अमर भगत ने कैंसर पीड़ित मरीज को अस्पताल पहुँचाया
जमशेदपुर।
झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका, जादूगोड़ा राखा माइंस निवासी करण भगत कैंसर से पीड़ित हैं. उनकी तबीयत बिगड़ने पर भाजमो जिला मंत्री अमर भगत ने तत्काल मरीज के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध कराया और मुसाबनी सरकारी अस्पताल पहुँचाया. अमर भगत ने बताया की अभी मरीज की स्तिथि स्थिर है और बहतर इलाज के लिए उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है.
Comments are closed.