Indain Railway Irctc: यात्रीगण कृपया ध्यान दें Tata- Ernakulam एक्सप्रेस सहित 6 ट्रेनों का इन स्टेशनों के समय में किया गया बदलाव,देखें स्टेशन और समय
रेल समाचार। टाटा -एलेप्पी एक्सप्रेस बंद होने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन ने टाटा से सप्ताह मे दो दिन चलने वाली टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस की शुरुआत की ।यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन सुबह प्रस्थान करती है। इस ट्रेन का नबंर 18189 है। । इस ट्रेन के पूर्व तट रेलवे के अधीन आने वाले कुछ स्टेशनों में समय में बदलाव किया है।इसे लेकर East Coast railwey ने अधिसूचना जारी कर दी हैं।अधिसूचना में समय के साथ स्टेशनों की सूची जारी कर दी गई है।यह अधिसूचना 15 फरवरी से लागू होगा।इसके अलावे राउलकेला-भूवनेश्वर एक्सप्रेस सहित अन्य 5 ट्रेनों का भी एक दो स्टेशनो में ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है।
जानकारी अनुसार 18189 टाटा -एर्नाकुलम एक्सप्रेस का पूर्व तट रेलवे के अधीन पङनेवाले तीन स्टेशन आगमन और प्रस्थान का समय में बदलाव किया गया है। इसको लेकर East Coast रेल ने अधिसूचना जारी कर दी है।रेल के द्वारा अधिसूचना के मुताबिक 18189 टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस का आगमन पार्वतीपूरम में समय फिलहाल शाम के 6.04 मिनट में पहुंचेगी और एक मिनट के ठहराव के बाद 06.05 प्रस्थान कर जाएगी।लेकिन यह ट्रेन अब शाम के 5.34 पहुंचेगी और 5.36 में प्रस्थान कर जाएगी।इसी प्रकार तीन अन्य स्टेशनो के समय पर परिवर्तित किया जाएगा।
Comments are closed.