Jamtara News:तेज रफ्तार के दीवानों के लिए पलसर 250 सीसी का दो न्यू मॉडल हुआ लॉन्च

191

जामताड़ा।
रफ्तार के दौर में युवाओं के लिए बजाज कंपनी ने गुरुवार को जामताड़ा बजाज शोरूम में दो नए मॉडल लांच किए हैं। तेज रफ्तार के दीवानों के लिए पल्सर एफ250 सीसी और एन250 सीसी मॉडल लॉन्च किया है। जो लोग रफ्तार को पसंद करते हैं उनके लिए कंपनी ने इसमें कुछ खास दिया है। कंपनी का दावा है कि 10 सेकंड में दोनों मॉडल 0 से 100 तक की स्पीड पकड़ती है। जामताड़ा के प्रतिष्ठित व्यवसायी विमल कुमार जटिया और चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर समारोह का उद्घाटन तथा दोनों मॉडल को लॉन्च किया।

शोरूम के प्रोपराइटर गौरव जाटिया ने बताया कि युवाओं के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन है। दोनों मॉडल को स्पोर्टी लुक दिया गया है और गाड़ी में गजब की बैलेंसिंग पावर दी है। उन्होंने कहा कि आज के युवा स्पोर्ट्स बाइक पसंद करते हैं। लेकिन स्पोर्ट्स बाइक की कीमत बहुत ज्यादा है। कंपनी ने इस को ध्यान में रखते हुए भारतीय बाजार के हिसाब से इस मॉडल को लॉन्च किया है। गौरव ने बताया कि कंपनी के एफ250 मॉडल की कीमत ₹167000 तथा एन250 मॉडल की कीमत 165000 ऑन रोड पड़ेगी। वही शोरूम के टेक्निकल स्टाफ गौतम रवानी ने बाइक की खूबियों के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। इस दौरान जामताड़ा जिले के अधिकांश मोटर गैराज संचालकों को भी बुलाया गया था। उन्हें इस मॉडल के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर विवेक जटिया, सौरभ जटिया, सोनू सिंह, बहादुर मिस्त्री, आलम मिस्त्री, सलीम मिस्त्री सहित अन्य उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More