जमशेदपुर।
झारखंड के जमशेदपुर के शिक्षित बेरोजगार मिनी बस एसोसिएशन के सहायक सचिव आदित्यपुर निवासी संदीप सिंह (42 वर्ष) का निधन आज प्रातः हो गया है यह खबर सुनते ही शहर में चलने वाली सभी बसों का परिचालन बंद हो गया था ।
बताते चलें कि आदित्यपुर s-type निवासी संदीप सिंह पिछले कई वर्षों से मिनी बस एसोसिएशन के पदाधिकारी के तौर पर कार्यरत है वर्तमान में हाई ब्लड प्रेशर एवं शुगर की बीमारी से ग्रसित थे । आज सुबह परिजनों ने उसे अचेत अवस्था में टीएमएच लाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
इस घटना के बाद बस स्टेशन कार्यालय में शोक की लहर दौड़ पड़ी सारे बस मालिक एवं कर्मचारी इस घटना से मर्माहत है ।
Comments are closed.