Jamshedpur News :झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने 73वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई स्थानों पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक झंडोत्तोलन किया
जमशेदपुर।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने 73वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई स्थानों पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक झंडोत्तोलन किया पार्वती पूर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा 26 जनवरी 1950 गणतंत्र की स्थापना हुई और देश मे सभी जाति धर्म वर्ग समुदाय के लोगों को स्वायत्ता प्रदान की गई आइए अपने राष्ट्र और गणतंत्र की मजबूती के लिए हम जात पात धर्म संप्रदाय की भेदभाव की संकृणता से ऊपर उठकर एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं और वैसे विघटन कारी तत्वो का डटकर मुकाबला करें जो
समाज में दरार पैदा करने का प्रयास करते हैभारत की एकता अखंडता संप्रभुता और विभिन्नताओं में एकता का देश विश्व में हमारी यही पहचान है इस पर हम कभी आंच नहीं आने देंगे
Comments are closed.