धनबाद : झारखंड-बिहार में रेलवे परीक्षा को लेकर चल रहे छात्रों का आंदोलन और विध्वंसक घटनाओं को लेकर बुधवार को लंबी दूरी की कई ट्रेनें फंसी रही। जिसके वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया। वहीं धनबाद रेल मंडल ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों द्वारा किये जा रहे धरना-प्रदर्शन के पश्चात देर शाम को परिचालन सामान्य होने पर ट्रेनों को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।
— DRM/DHANBAD, ASHISH BANSAL (@drmdhnecr) January 26, 2022
जिसमे गाड़ी संख्या 12381 पूर्वा एक्सप्रेस कोडरमा से संध्या 6:57 बजे , गाड़ी संख्या 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पहाड़पुर से संध्या 6:57 बजे, गाड़ी संख्या 12317 अकाल तख्त एक्सप्रेस हजारीबाग रोड से संध्या 7: 11 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान कर गई है।
Comments are closed.