Jamtara News :अविनाश पांडेय को झारखंड प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाएं जाने पर एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने दी बधाई
जामताड़ा।
एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी अविनाश पांडेय को झारखंड प्रदेश का कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है। बता दें कि अचानक आरपीएफ सिंह द्वारा कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिए जाने के कांग्रेस आलाकमान ने अविनाश पांडेय को झारखंड प्रदेश की जिम्मेवारी सौंपी है। हालांकि अविनाश पांडेय पार्टी के कद्दावर और अनुभवी नेता है। प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने उन्हें बधाई दी है।
हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि वे युथ कांग्रेस से लेकर सांसद तक का सफर तय कर चुके है। उनके अनुभव का लाभ झारखंड में कांग्रेस पार्टी को मिलेगा और संगठन मजबूत होगा। मिश्रा ने कहा कि उम्मीद ही नही पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में झारखंड में कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा व राज्य को मजबूती मिलेगी।
Comments are closed.