जामताड़ा:
सोमवार की देर रात जामताड़ा ब्लड बैंक में शॉर्ट सर्किट के कारण काफी नुकसान हुआ है। बिजली सेवा ब्लड बैंक में पूरी तरह से चौपट हो गई है। ऑन ड्यूटी लैब टेक्नीशियन मुकेश कुमार पांडेय को अचानक तेज धमाका सुनाई दिया। उसने बाहर निकल कर देखा तो कुछ समझ में नहीं आया। फिर अंदर जाकर देखा तो शॉर्ट सर्किट के कारण चिंगारी और धुआं निकल रहा था। आनन-फानन में दौड़ कर उसने पेट्रोलिंग पुलिस को जानकारी दी। पेट्रोलिंग पुलिस की मदद से फायर बिग्रेड को सूचना दिया गया। फायर बिग्रेड की मदद से शॉर्ट सर्किट पर काबू पाया गया। इस दौरान वायरिंग पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया और धुएं से छत और दिवारे काली हो गई है। हालांकि अब तक बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी है। बिजली सुचारू होने के बाद ही पता चल पाएगा कितने मशीनों को क्षति हुई है। संभावना जताई जा रही है की शार्ट सर्किट के कारण लाखों का नुकसान हुआ होगा। वही शॉट सर्किट की इस घटना के कारण चार दिवसीय ब्लड डोनेशन कैंप भी प्रभावित हो गया है। नेताजी जयंती पर 23 जनवरी को रक्तदान अभियान शुरू हुआ था जो 26 जनवरी तक किया जाना था।
Comments are closed.