RRB NTPC Result: पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर आरआरबी एनटीपीसी के छात्रों ने किया हंगामा, तेजस सहित कई ट्रेन रद्द
राजेन्द्र नगर से खुलनेवाली दक्षिण बिहार एक्सप्रेस भी रद्द
Patna।
RRB NTPC के रिजल्ट घोषित होने के बाद एनटीपीसी के छात्रो का सोमवार की शाम राजेंद्रनगर स्टेशन मे किए गए बवाल के कारण इस मार्ग पर चलनेवाली कई ट्रेनो पर असर पडा हैं।पूर्व मध्य रेलवे ने राजेंद्र नगर से चलकर नई दिल्ली को चलनेवाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस सहित चार एक्सप्रेस रद्द कर दिया गया है।वही इस मार्ग पर चलनेवाली कई ट्रेनो के मार्ग परिवर्तन कर दिए गए है। इसे लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। रेलवे ने जो अधिसूचना जारी किया है उसमे लिखा गया है। 24.01.2022 को दानापुर मंडल के राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर हो रहे प्रदर्शन के कारण राजेंद्र नगर टर्मिनल एवं पटना जंक्शन से प्रस्थान करने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
दानापुर मंडल के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर चल रहे एजिटेशन के कारण निम्नलिखित गाड़ियों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
आंशिक समापन-
⚡ 13331 धनबाद -पटना एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि
24.01.2022 पटना जंक्शन की बजाय पटना साहिब तक चलाई गई।
आंशिक प्रस्थान-
⚡13330 पटना- धनबाद एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 24.01.2022 पटना जंक्शन के बदले पटना साहिब से प्रस्थान करेगी एवं पटना- गया- धनबाद के बदले बख्तियारपुर- तिलैया- गया होकर चलेगी।
मार्ग परिवर्तन-
⚡ 12334 प्रयागराज रामबाग- हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 24.01.2022 डीडीयू- पटना- झाझा- आसनसोल के बदले डीडीयू- गया- धनबाद- आसनसोल के रास्ते चलेगी।
⚡ 12370 देहरादून- हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 23.01.2022 डीडीयू- पटना -झाझा -आसनसोल के बदले डीडीयू- गया -धनबाद- आसनसोल होकर चलेगी।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें 24.01.2022–
दानापुर मंडल के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर चल रहे एजीटेसन के कारण गाड़ी संख्या 18623 इस्लामपुर- हटिया एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 24.01.2022 को इस्लामपुर के बदले पटना जं से चलेगी ।
*ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन एवं आंशिक प्रारंभ |*
पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत दानापुर मंडल के राजेंद्र नगर स्टेशन पर जन आवेश के कारण निंमांकित ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन एवं आंशिक प्रारंभ किया जा रहा है |
ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन :-
ट्रेन संख्या 18626 हटिया – पूर्णिया कोर्ट एक्स्प्रेस ट्रेन ( यात्रा प्रारंभ दिनांक 24/01/2022) को अपने निर्धारित मार्ग पटना – मोकामा – बरौनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पटना – सब्दलपुर – पाटलिपुत्र – शाहपुर पटोरी – बरौनी – मानसी होकर पूर्णिया कोर्ट जाएगी ।
ट्रेन का आंशिक प्रारम्भ :-
ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर – हटिया एक्स्प्रेस ट्रेन ( यात्रा प्रारंभ दिनांक 24/01/2022), इस्लामपुर के स्थान पर पटना से प्रस्थान करेगी |
Comments are closed.