जमशेदपुर: साकची स्थित “द डांस स्टूडियो” के स्टूडेंट द्वारा म्यूजिक वीडियो की शूटिंग की गई. गणतंत्र दिवस की थीम पर सूट इस वीडियो में राष्ट्रप्रेम को दर्शाया गया है. स्टूडियो के छात्रों ने ही मिलकर इसकी तैयारी की। संचालिका पूजा अग्रवाल ने बताया कि हम इस वीडियो के जरिए लोगों में राष्ट्रप्रेम भरने की भावना का प्रयास करेंगे। म्यूजिक वीडियो का निर्देशन आशीष कुमार ने किया है, जबकि कोरियोग्राफी मास्टर फिगो की है। कैमरा और एडिटिंग रुद्रांश अग्रवाल और गौरव ने किया है। इस वीडियो में रंजीत, जसप्रीत, मोनू, उमा, नंदिता, सनी, राहुल, पवन, मिस्टी, विक्की आदि ने अभिनय किया है। वीडियो को 26 जनवरी को डांस स्टूडियो के यूट्यूब पेज पर रिलीज किया जाएगा।
Comments are closed.