Bihar Education News :टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक ग्रुप “स्कूल ऑन मोबाइल” पर वर्ग 5-10 के बच्चों को 18 जनवरी से पूर्वी चम्पारण के 5 शिक्षक प्रतिदिन दो ग्रुप में देते हैं ऑनलाइन शिक्षा।
●टीचर्स ऑफ बिहार के "स्कूल ऑन मोबाइल" कार्यक्रम में शामिल पूरे बिहार के 50 शिक्षकों में से 05 शिक्षक पूर्वी चंपारण जिले के है जो बच्चों को दे रहें हैं ऑनलाइन शिक्षा।
मोतिहारी…..बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ग्रुप “स्कूल ऑन मोबाइल” पर वर्ग 5 से 10 के बच्चों के लिए 18 जनवरी से ही बिहार के विभिन्न जिले के 50 शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा दो ग्रुप में वर्गवार एवं विषयवार ऑनलाइन कक्षा संचालित की जा रही है। इस ऑनलाइन कक्षा में जिले से कुल 5 शिक्षक प्रतिदिन दो ग्रुप में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देते हैं। प्रथम समूह के अंतर्गत सोमवार, बुधवार एवम शुक्रवार को जिले के कल्याणपुर प्रखण्ड के शिक्षक मनीष कुमार पाण्डेय के द्वारा वर्ग 8 के बच्चों को गणित,नवाब ठाकुर के द्वारा वर्ग 10 के बच्चों को जीवविज्ञान एवम चिरैया प्रखण्ड के शिक्षक सुनील कुमार पाण्डेय के द्वारा वर्ग 8 के बच्चों को संस्कृत विषय की ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है। वही दूसरे समूह के अंतर्गत मंगलवार,गुरुवार एवं शनिवार को कल्याणपुर प्रखण्ड के शिक्षक सचिन्द्र कुमार के द्वारा वर्ग 6 के बच्चों को भूगोल एवम सुनील उपाध्याय के द्वारा वर्ग 10 के बच्चों को इतिहास विषय की ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है।
टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक ग्रुप स्कूल ऑन मोबाइल के मॉडरेटर केशव कुमार ने कहा कि पूर्वी चम्पारण जिले के बच्चों को टीचर्स ऑफ बिहार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ग्रुप “स्कूल ऑन मोबाइल” पर संचालित ऑनलाइन कक्षा में शामिल होने के क्रम में यदि कोई तकनीकी समस्या उत्पन्न हो तो केशव कुमार के मोबाइल नंबर 8969900475 पर सर्वप्रथम व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क स्थापित कर सकते है या विशेष परिस्थिति में उक्त मोबाइल नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं।
प्रदेश मीडिया संयोजक-मृत्युंजय ठाकुर ने कहा कि बच्चों की सुविधा के लिए इस ऑनलाइन कक्षा संचालन से संबंधित विडियो के लिंक को विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर साझा किया जाता है ताकि जिले के 27 प्रखंडों के अधिक से अधिक बच्चे इस ऑनलाइन कक्षा से जुड़कर इस कोरोना काल मे अपनी पढ़ाई जारी रख सके।इसके लिए टीचर्स ऑफ बिहार के सभी जिलो के सदस्य व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अधिक से अधिक छात्रों तक ऑनलाइन कक्षा का लाभ बेहतर ढंग से मिल सके को लेकर लगातार काम कर रहे है।
उक्त जानकारी केशव कश्यप डिस्ट्रिक्ट मेंटर पूर्वी चम्पारण एवम मृत्युंजय ठाकुर-प्रदेश मीडिया संयोजक टीम, टीचर्स ऑफ बिहार ने दी।
Comments are closed.