Jamshedpur Today News:आजादी में नेताजी की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनके विचार युवा पीढ़ी के लिए आदर्श है – मंत्री बन्ना गुप्ता
Jamshedpur।
देश की आजादी की लड़ाई की दिशा बदलने वाले, स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वीं जयंती के अवसर पर नेताजी विचार मंच के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा उलियान मेन रोड स्थित नेताजी सुभाष पार्क के समीप नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बताए आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा देश की आजादी में नेताजी की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनके विचार युवा पीढ़ी के लिए आदर्श है और उनके बताए मार्ग पर चलकर युवा भविष्य की बुनियाद रख सकते हैं नेताजी में गांधी के प्रति सम्मान भी था और देश को आजाद कराने का जुनून भी. उन्होंने अयोजकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया और कहा नेताजी की जयंती हर साल धूमधाम से मनाई जाती है, मगर कोरोना त्रासदी के कारण सीमित लोगों के साथ उनकी जयंती मनाई जा रही है जिसके लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं. उन्होंने युवाओं से नेताजी के आदर्शों पर चलने का प्रण लेने की अपील किया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेता जी विचार मंच के अध्यक्ष भोला गोस्वामी,बलदेव सिंह,बबुआ झा,पप्पू सिंह,माजिद अख़्तर,जे सी मोहंती, मौलाना अंसार खान ,संतोष ,रवि दुबे ,दिनेश पोद्दार, छोटू ,जितेंद्र सिंह ,राजेश प्रसाद,इरशाद हैदर,ऑगस्टीन विल्सन,तुला दा, बिशू , जयप्रकाश साहू, आशुतोष सिंह, हाजी राहुफ(मुन्ना),अरुण वर्मा, गोविंदा दास, मानस गिरी, उषा यादव, संजीव झा,राजेश रजक उपस्थित थे.
Comments are closed.