Jamshedpur Today News:साकची महालक्ष्मी दादी मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं रक्तदान शिविर 26 को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा मंच स्थापना दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर सह निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन 26 जनवरी बुधवार को प्रातः 10 से संध्या 4 बजे तक साकची ठाकुरबाड़ी रोड स्थित महालक्ष्मी दादी मंदिर में किया जा रहा है। इस शिविर को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आभूषण साकची इस कार्यक्रम के सौजन्यकर्ता हैं। साथ ही सोशाल मीडिया के माध्यम से शहर में व्यापक रूप से इसका प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके। इसी क्रम में शनिवार को साकची स्थित एक होटल में मायुमं स्टील सिटी शाखा की एक बैठक शाखा अध्यक्ष सुमित देबुका की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि इस शिविर का लाभ उठाने हेतु 0657-242973, 8097756987 एवं 9470567187 नंबर पर अपना पंजीकरण अवश्य कराये। सचिव विशाल अग्रवाल एवं कार्यकम संयोजक निलय अग्रवाल ने बताया की रक्तदान शिविर भीबीडीए एवं जाँच शिविर फोर्टिस हॉस्पिटल एवं रेनो प्लस, कसेरा डायग्नोस्टिक, सिटी डायबिटीज, एएसजी आई हॉस्पिटल, उज्जवल डेंटल केयर के सहयोग से आयोजित होगा। जिसमें डॉ. अबता बच्चन, डॉ. संदीप प्रसाद, डॉ. राम कुमार, डॉ. विशाल लोधा एवं डॉ. सुमन लोधा समेत कई विशेषज्ञ अपनी सेवाए निःशुल्क देंगे। उन्होंने आगे बताया कि इस जाँच शिविर में फोर्टिस हॉस्पिटल कोलकाता के सहयोग से न्यूरो स्पाइन, यूरोलोजिस्ट, मधुमेह विशेषज्ञ डायटीशियन, सामान्य चिकित्सक, आंख एवं डेंटल से संबंधित विशेषज्ञों द्वारा जाँच की जाएगी एवं इससे संबंधित स्वास्थ्य रहने के लिए सलाह भी दिये जायेंगें। साथ ही टीएसएच/यूरिया/सीरम क्रिएटिनिन/रक्तचाप/रक्त शर्करा/वजन संबंधित टेस्ट भी होगा। बैठक में मंच के कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।
Comments are closed.