Madhubani news:13 लाख से ज्यादा के नकली नोट के साथ एक गिरफ्तार. नोटबंदीके बाद संभवतः बिहार की सबसे बड़ी खेप. नेपाल से तार जुड़े होने की आशंका.

408

अजय धारी सिंह*

*मधुबनी:* मधुबनी पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के भैरवस्थान थाना क्षेत्र में कोई नकली नोट प्रिंट कर रहा है. सूचना के आधार पर छापेमारी में 13 लाख 100 रुपये के साथ लौकही निवासी प्रेम कुमार कामत को गिरफ्तार किया गया.

*संभवतः बिहार की अबतक की सबसे बड़ी खेप*

उपरोक्त मामले में सूचना के सत्यापन के बाद झंझारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशीष आनंद के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया. छापेमारी के क्रम में प्रेम कुमार कामत को नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पकड़ाये व्यक्ति के तलाशी लेने पर उसके पास से ₹2000, ₹500, ₹200 एवं ₹100 के भारतीय नोट बरामद हुए. गौर से देखने पर सभी ₹13,00,100/- (तेरह लाख एक सौ) के नोट नकली पाए गए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 5.64 लाख के ₹2000 वाला नोट, 6लाख 16 हजार 5सौ मूल्य के 500 वाले नोट, 78 हजार के ₹200 के नोट और 41,600 मूल्य के ₹100 के नोट बरामद हुए. मालूम हो कि नोटबंदी के बाद बिहार में भारतीय मुद्रा की संभवतः यह अबतक की सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है.

*नेपाल से तार जुड़े होने की आशंका*

पूछताछ के आधार पर अन्य अभियुक्तों के घर पर भी छापेमारी की गई, जिसमें प्रिंटर और नोट को रंगने के लिए ब्लू, मेजेंटा, पीला, काला रंग जप्त किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया. पूछताछ के आधार पर गिरोह के तार नेपाल से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. भारतीय मुद्रा के अवैध संचालन, तस्करी और तस्करों पर भी अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. छापामारी के क्रम में एक अभियुक्त प्रेम कुमार कामत पिता ध्रुव कामत, ग्राम०-अटरी, थाना- लौकही, जिला- मधुबनी को गिरफ्तार किया गया है.

*विशेष टीम को पुरस्कार, टीम ये थे शामिल*

विशेष टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झंझारपुर आशीष नंदन के अलावे इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष झंझारपुर महफुज आलम, पुलिस निरीक्षक झंझारपुर अंचल ललन चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक रूपक कुमार अम्बूज, थानाध्यक्ष भैरवस्थाना, झंझारपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अरविन्द कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार भैरवस्थान थाना और भैरवस्थान थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीम में सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा. घटना में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया में जेल भेजा जा रहा है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More