Jamshedpur Today News: आखिर इस बाजार के 200 दुकानदारो से कौन वसुल यहा था रंगदारी
जमशेदपुर।
लाॅक डाउन के समय थोक और खुदरा सब्जी विक्रेताओ के साथ साथ आम लोगों की सुविधाओं के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने साकची के बसंत सिनेमा हाल के सामने सब्जी बाजार लगाया था। लेकिन इस जगहो को भी रंगदारो ने नही छोङा।और यहा आने वाले थोक और खुदरा विक्रेताओं से रंगदारी वसूली शुरू हो गई आज इसकी शिकायत मिलने पर जमशेदपुर के पूर्वी के विधायक सरयू राय खुद सुबह 7:00 बजे पहुंच कर पुरे मामले की जानकारी ली।
वहा सब्जी विक्रेताओ से मिले।इस दौरान उन्होने उनकी समस्या सुनी। और उनकी समस्या की शीघ्र निष्पादन का अश्वासन दिया।विधायक सरयू राय ने बताया कि बसंत टाकीज के पास सब्जी बेचने आस पास क्षेत्रों से काफी संख्या में ग्रामीण आते हैं इन लोगों की समस्या यहां पर सब्जी बेचने पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से शुल्क वसूला जाता है उसी शिकायत के आधार पर मैं यहां पहुंचा हूं इस दौरान उन्होंने अवैध रूप से शुल्क वसूलते एक व्यक्ति को पकड़ा है और पुलिस को सौंप दिया है सरयू राय ने बताया कि इस संबंध में संबंधित थाना से भी बात किया गया है थानों वालों का कहना है कि अभी तक इस मामले में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है उन्होंने jnac के विशेष पदाधिकारी और पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को भी कह दिया है कि यहाँ पर लगने वाले किसी सब्जी विक्रेता से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाए और इससे संबंधित किसी प्रकार की बात नहीं की जाए अगर किसी तरह की जानकारी लेना है तो वह स्वयं इसके लिए उपलब्ध हैं मालूम हो कि बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने 2020 में ही अस्थाई रूप से साकची के सब्जी विक्रेताओं को यहां पर सभी दुकान लगाने का निर्देश दिया था
Comments are closed.