जमशेदपुर।
मकर संक्रांति एवं आजादी के अमृतमहोत्सव के अवसर पर अंतोदया कुष्ठ आश्रम, पार्वती घाट- बिस्टुपुर में “सूर्यनमस्कार – जीवनी शक्ति का आधार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन ने बताया कि इस वर्ष आयुष मंत्रालय की ओर से संक्रांति एवं आजादी का अमृतमहोत्सव के अवसर पर “सूर्य-नमस्कार जीवनी शक्ति का आधार” का कार्यक्रम निर्देशित है। इसी के तहत आज अंतोदया कुष्ठ आश्रम, बिस्टुपुर में डॉ0 राजीव लोचन तथा आश्रम के मुखिया श्री जवाहर राम पासवान के नेतृत्व में बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया। डॉ0 राजीव ने सूर्य नमस्कार करने से होने वाले फायदों के बारे मे बताया।इस योग अभ्यास को केवल एक दिन करने से लाभ नहीं मिल सकता हैं, इस योग से ही हमलोगों का दिनचर्या शुरू करने से बहुत सारे बिमारियों से भी निजात मिल सकता है।
आश्रम के मुखिया श्री जवाहर जी के देखरेख में पूनम कुमारी, विजयालक्ष्मी, लक्ष्मी महतो,सविता,अनिता, खुशबू कुमारी, प्राची कुमारी तथा गंगा मुण्डा के द्वारा सूर्य नमस्कार योगासन किया गया।
Comments are closed.