Jamtara News:विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा अब कंगना राणावत के गाल जैसी सड़कें बनाएंगे
जामताड़ा।
मकर संक्रांति के अवसर पर जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने जामताड़ा विधानसभा के ग्रामीणों क्षेत्र की 14 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिल जाने का एलान किया है। इस संबंध में विधायक डॉ इरफान अंसारी ने बयान दिया है उन्होंने कहा है कि जामताड़ा के ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांव की सड़कें फिल्म अदाकारा कंगना राणावत के गाल जैसी बनेंगी।
जिन्हें मंजूरी मिली है उसमें लखनुडीह से रूपडीह, लक्ष्मीपुर से चंदौली लखनपुर, मोहनपुर से बिराजपुर, डाभाकेन से जगवाडीह, दक्षिनीडीह से मिरगा, चंगाडीह से गोकुलाडीह, चिरुडीह से इरकिया, केलाही से कुशियारा, जिलिमटांड़ से कित्ताजोर, रानीडीह से भालसुन्धा भाया गंदलीपहाड़ी, डुलाडीह से रानीगंज, कुसबेड़िया से सबडीहा, जादूडीह से शहरपुर, मोहनपुर मोड़ से करमाटांड़ ब्लॉक तक और गोपालपुर मोड़ से रिंगोचिंगो वाया कलीम अंसारी के घर तक की सड़कें शामिल हैं।
Byte: डॉ इरफान अंसारी, विधायक जामताड़ा।
Comments are closed.