Jamshedpur Today News :राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ॐ महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में मंदिर समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया
जमशेदपुर।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ॐ महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में मंदिर समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को अपने जीवन मे शामिल करने का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी जमशेदपुर के माननीय विधायक सरयू राय कार्यक्रम में उपस्थित थे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हिन्दू जीवन पद्धति को सर्वश्रेष्ठ जीवन पद्धति बताया । उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने वेद और वेदांत को भारतीय जीवन पद्धति का मूल है और यदि हमें प्रगति पथ पर निरंतर आगे बढ़ना है तो वेंदो का अनुसरण आवश्यक है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता रविशंकर पाण्डेय , अजीत कर्मकार,रवि प्रकाश सिंह ,भीम कर्मकार,गणेश सोलंकी, सतीश सिंह,शशिकांत सिंह,साहिल दत्ता, अजय दीक्षित, विक्रम कुमार,रजत प्रसाद,शेरा, रंजीत सरदार,रमना राव,सोनाराम लोहरा,दिवाकर सिंह,महेश तिवारी,अमित शर्मा।
Comments are closed.