जामताड़ा में फ़िर हुआ कोरोना ब्लास्ट जिला महामारी विशेषज्ञ सहित मिले 92 नए संक्रमित मरीज, एक्टिव केस 258
जामताड़ा।
जामताड़ा जिला में लगातार कोविड-19 संक्रमण का मामला बढ़ते जा रहा है। सोमवार को फिर हुए कोरोना ब्लास्ट में एक साथ 92 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 258 हो गई है। नए साल के पहले सप्ताह में 7 जनवरी को हुए कोरोना ब्लास्ट में एक साथ 70 मरीज मिले थे और ठीक 3 दिन बाद उससे बड़ा धमाका हुआ जिसमें 93 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। नए साल में 10 दिन के अंदर यह दूसरा मौका है जब एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित स्वास्थ्य विभाग हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के दर्जन अधिक कर्मी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। यहां तक कि जिला महामारी विशेषज्ञ भी सोमवार को संक्रमित पाए गए हैं।
जनवरी के पहले सप्ताह से ही लगातार संक्रमित मरीज मिल रहा है। यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमित हुए मरीजों में शहरी क्षेत्र के कई मुहल्ले, ग्रामीण क्षेत्र और सरकारी महकमा के लोग संक्रमित हुए है। एक साथ 92 नए संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मचा हुआ है। संक्रमित मरीजों को कोविड-19 अस्पताल उदलबनी में इलाज किया जा रहा है। सरकार के नए गाइडलाइन के अनुसार एसिंप्टोमेटिक मरीज को होम आइसोलेट किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला महामारी विशेषज्ञ ने लोगों से पूरी तरह एहतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने के बाद लोग मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। जिन लोगों ने टीका नहीं लिया है वह अविलंब टीका लगवाए।
Comments are closed.