Jharkhand News :नेतरहाट विद्यालय के संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष आचार्य सुरेश कुमार झा का निधन
Ranchi।
नेतरहाट विद्यालय के संस्कृत विभागा के पूर्व विभागाध्यक्ष आचार्य सुरेश कुमार झा का रविवार को निधन हो गया. बिहार और झारखंड में संस्कृत के विद्वान के रुप में उनकी प्रतिष्ठा थी। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ कर गये हैं। उनके एक पुत्र और तीन पुत्री हैं। आचार्य के भतीजा दूरदर्शन के चैनल आपरेशन स्पेशलिस्ट अमन कुमार ने बताया कि
सोमवार को सुबह दस बजे हरमू मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर नेतरहाट विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों श्रद्धांजलि दी है।
Comments are closed.