जामताड़ा।
जामताड़ा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज की अगुवाई में क्राइम मीटिंग का आयोजन शुक्रवार को एसडीपीओ कार्यालय में किया गया। जिसमें लंबित कांडों की समीक्षा की गई और फरार वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारी को जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विशेष एहतियात और चौकसी बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भीड़ वाले स्थानों पर कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावे उन्होंने क्षेत्र में बढ़ रहे छोटे-मोटे आपराधिक वारदातों पर नियंत्रण लगाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लोगों से लिए अपील किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति मास्क नहीं पहन रहे हैं वैसे लोगों से फाइन भी वसूला जा रहा है। मौके पर नारायणपुर इंस्पेक्टर मनोज कुमार, जामताड़ा इंस्पेक्टर सुनील चौधरी, जामताड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मौजूद थे।
Comments are closed.