Jamshedpur।
आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन जमशेदपुर नगर इकाई की ओर से कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले B.ED की विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थि छात्रवृत्ति पोर्टल के DA और AA approved कराने के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया ।कारण यह है कि 6 महीना बीत जाने के बावजूद भी सत्र 2020-21 का DA approved अभी तक नहीं हुआ है और कॉलेज में सेमेस्टर सेकंड की नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है झारखंड जैसे राज्य में अधिकतर विद्यार्थी स्टाइपेंड के भरोसे से बीएड में नामांकन लेते हैं स्टाइपेंड पैसा नहीं मिलने की वजह से अधिकतर बच्चे सेकंड सेमेस्टर में एडमिन से लेने से वंचित रह जाएंगे इसीलिए आज AIDSO विद्यार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा जल्द से जल्द DA approved करने की मांग को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
विद्यार्थियों का कहना है कि अगर एक सप्ताह के अंदर DA approved नही होता है तो उग्र आन्दोलन के मजबूर हो जायँगे ।
Comments are closed.