जामताड़ा।
स्वास्थ्य क्षेत्र में जामताड़ा जिला में एक नए अस्पताल का शुभारंभ बुधवार को किया गया है। जामताड़ा नारायणपुर मुख्य सड़क पर पोसोई गांव के समीप मुस्कान अस्पताल का उद्घाटन गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने फीता काटकर किया। वहीं पूर्व सांसद ने इस पहल को बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के प्रारंभ होने से आसपास के ग्रामीणों को सहूलियत होगी। इमरजेंसी में उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा। यहां स्वास्थ्य सेवा की समुचित व्यवस्था होगी।
संस्था के प्रोपराइटर आरिफ हुसैन ने बताया कि मुख्य सड़क पर स्वास्थ्य को लेकर कोई व्यवस्था नहीं थी। जिसे देखते हुए इसे प्रारंभ करवाया गया है। इससे दूरदराज के लोगों को सहूलियत होगी। संचालक ने बताया कि मुस्कान अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सीय सेवा उपलब्ध रहेगी। मौके पर जामताड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रफीक अनवर, जिला परिषद अध्यक्षा दीपिका बेसरा सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.