Jamtara News:कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले मिले, डॉक्टर, डीडीसी कार्यालय के कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी हुए संक्रमित, एक्टिव केस हुआ 53

286

जामताड़ा।
जामताड़ा जिला में लगातार कोविड-19 संक्रमण का मामला बढ़ते जा रहा है। दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह से संक्रमित मरीज मिलने का जो सिलसिला प्रारंभ हुआ वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को एक साथ 19 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। बुधवार को संक्रमित हुए मरीजों में डीडीसी कार्यालय के कर्मी, सदर अस्पताल के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है। एक साथ सरकारी महकमे से 19 संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है।

राहत की बात यह है कि पूर्व से इलाजरत संक्रमित मरीजों में से 8 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में 13 एसिंप्टोमेटिक मरीज को छोड़कर शेष 40 संक्रमित मरीज का कोविड-19 अस्पताल उदलबनी में इलाज किया जा रहा है। सरकार के नए गाइडलाइन के अनुसार एसिंप्टोमेटिक मरीज को होम आइसोलेट किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला महामारी पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार दुबे ने लोगों से पूरी तरह एहतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने के बाद लोग मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। जिन लोगों ने टीका नहीं लिया है वह अविलंब टीका लगवाए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More