Jamtara News:डुप्लीकेट सामानों के अवैध कारोबार व पैकेजिंग का हुआ खुलासा, लगभग 6 लाख का माल बरामद

221

जामताड़ा:
जामताड़ा जिला में खाद्य सामग्री, सैनिटाइजर, तेल, हैंड वाश इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए। जामताड़ा के बाजारों में डुप्लीकेट माल भरा पड़ा हुआ है। इस बात का खुलासा बुधवार को हुआ जब अनुसंधान ग्लोबल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट की टीम ने जामताड़ा थाना पुलिस के सहयोग से शहरी क्षेत्र अंतर्गत मोहुलडंगाल मोहल्ले के एक घर में छापेमारी की। छापेमारी में भारी मात्रा में डुप्लीकेट कारोबार का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस और इन्वेस्टिगेशन टीम 4 गैलन नकली सेनीटाइजर बनाने का लिक्विड, खाली बोतल, डेटॉल ब्रांड का पैकेजिंग स्टीकर, घटिया क्वालिटी का चाय पत्ती, टाटा कंपनी का प्रीमियम और टाटा गोल्ड का पैकेजिंग रैपर, डाबर आंवला हेयर ऑयल का डुप्लीकेट पैकेट, पंचिंग मशीन, एल्केम कंपनी के सुमो तेल का डुप्लीकेट बोतल, डब्बा और डब्बे के ऊपर चिपकाने वाले स्टीकर भारी मात्रा में बरामद किया गया है। पुलिस सारे माल को जप्त कर जामताड़ा थाना ले आई है।

वहीं इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। छापेमारी के समय यह दोनों पैकिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों मजदूर तबके के लोग हैं। पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर छानबीन में जुट गई है। इसमें बड़े कारोबारियों के नाम के खुलासा होने की भी संभावना है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार यह डुप्लीकेट माल होलसेल के रूप में रिटेलरों को सप्लाई किया जाता था। मामले में इन्वेस्टिगेटिंग ऑफीसर नवीन झा ने बताया कि बीते तीन-चार महीनों से कंपनी का प्रोडक्ट का सेल कम हो गया था और उपभोक्ताओं के द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी कि बाजार में डुप्लीकेट सामान मिल रहा है जिसके आधार पर टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है और सभी डुप्लीकेट सामानों को जब तक जाम तारा थाना लाया गया है। इसमें बड़े कारोबारियों के संलिप्तता की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More