Indain railwey irctc:यात्रीगण ध्यान दें गाङी संख्या 08071/08072 खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर 5 जनवरी को रद्द रहेगी
रेल समाचार।
दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मण्डल के खड़गपुर एवं हिजली स्टेशन के बीच सड़क ऊपरी पुल के निर्माण हेतु गार्डर लौंचिंग के लिए दिनांक 05/01/2022 को ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जाएगा ।इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली कुछ गाङियो को रद्द किया गया है ।वही कुछ के समय पर आंशिक रूप से परिवर्तन किया गया।
जानकारी अनुसार गाङी संख्या 08071/08072 खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर 5 जनवरी को दोनो दिशाओ मे रद्द रहेगी। वही 05जनवरी को ट्रेन संख्या 22891 हावड़ा – रांची एक्स्प्रेस ट्रेन हावड़ा से अपने निर्धारित समय 12:50 बजे के स्थान पर 14:20 बजे प्रस्थान करेगी |
वही 05जनवरी को ट्रेन संख्या 08159 खड़गपुर -टाटा पैसेंजर ट्रेन खड़गपुर से अपने निर्धारित समय 3.25 बजे के स्थान पर 4.15 बजे प्रस्थान करेगी |
*
Comments are closed.