Bjm युवा मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक बारीडीह विधानसभा कार्यालय में संपन्न हुई. दिनांक 5 जनवरी से लेकर 12 तक युवा चलाएंगे नशा मुक्ति अभियान. 5 जनवरी को विधायक सरयू राय करेंगे अभियान की शुरुआत.
जमशेदपुर।
भारतिय जनतंत्र युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर की बैठक जिलाध्यक्ष अमित शर्मा की अध्यक्षता में बारीडीह विधानसभा कार्यालय में आयोजित की गई.
बैठक में मुख्य रूप से भाजमो के जिलाध्यक्ष श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्रीमति मंजु सिंह एवं श्री प्रकाश कोया उपस्थित हुए. बैठक में आगामी राष्ट्रीय युवा दिवस के निमित्त वृहत नशा-मुक्ति अभियान की तैयारियों पर विशेष चर्चा हुई . श्री सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की पूर्वी के विधायक श्रीमान सरयू राय युवाओं को सशक्त बनाने के दृष्टिकोण के साथ ही जमशेदपुर को ब्राउन शुगर मुक्त करने के लिये इस अभियान का आगाज किये हैं ताकी परिवार,समाज,एवं राष्ट्र सशक्त बन पाए. कल दिनांक 5 जनवरी से इस अभियान का सुभारंभ बिरसानगर क्षेत्र से माननीय विधायक श्री सरयू राय जी के द्वारा किया जाएगा और यह अभियान 12 जनवरी तक चलेगा. अभियान के क्रम में पार्टी के कार्यकर्ता एक पत्रक के माध्यम से आमजनो के बिच जन-जागरण करेंगे साथ ही समस्त थाना के प्रभारियों को माँगपत्र भी सौंपेंगे. पत्रक में हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है,जिससे की आम जन संदिग्ध क्षेत्रों की जानकारी भी दे सकते हैं एवं नशा-मुक्ति के लिये चिकित्सीय परामर्श भी प्राप्त कर पायेंगे. बैठक में मुख्य रूप से श्री मनोज सिंह उज्जैन,कुलवीन्दर सिंह पन्नू,विकाश गुप्ता, श्री नागेन्देर सिंह,श्री विनोद राय,श्री विनोद यादव,काशी प्राधान,कैलाश झा,दुर्गा राव,विजय सिंह,बल्कार सिंह,नवीन कुमार राजन राजपूत ,गुरदीप सिंह,आजाद गिरी, आयुष कुमार,गोल्डेन पाण्डेय,अमित राम,सौरब सिंह,अनिकेत सिंह,विकाश कामत,गणेश चन्द्रा,सम्भू झा,विक्की कुमार,पंकज,राव,जी रवि,अनुप यादव,सुजीत झा,चंदन सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
Comments are closed.